Wednesday 25 October 2017

RAVI IN PARK


रंजिश ही सही दिल को दुखाने के लिए आ,
आ फिर से मुझे छोड़ जाने के लिए आ,
कुछ तो मेरे इश्क़ का रहने दे भरम,
तू भी तो कभी मुझे मनाने के लिए आ।

हसीनों से मिलें नज़रें अट्रैक्शन हो भी सकता है,
चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो भी सकता है,
हसीनों को मुसीबत तुम समझ कर दूर ही रहना,
ये अंग्रेजी दवाएं हैं रिएक्शन हो भी सकता है.


RAVI IN BALLIA CITY


सारे शहर को इस बात की खबर हो गयी,
क्यो ना सजा दे इस कमबख्त दिल को,
दोस्ती का इरादा था और महोब्बत हो गयी.

बस तेरे नाम से मेरा नाम जुडा रहे ।
इससे नहीं फर्क बेवफाई या वफा करे ।
कुछ तो हो तेरे नाम का पास मेरे ।
तेरे गम से ही बेशक मेरा दिल भरा रहे ।

NITA IN KOLKTTA WITH SIS


Hum Mohabbat Ki Kabhi Numaish Nahi Karte,
Hum Lafzon Ki Bhi Pamaish Nahi Karte,
Jise Chahte Hai Ham Toot Ke Chahte Hai,
Badle Mein Pyar Ki Khawaish Tak Nahi Karte.

खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं,
दिलों के खेल में खुदगर्जियाँ नहीं चलतीं,
चल ही पड़े हैं तो ये जान लीजिए हुजुर,
इश्क़ की राह में मनमर्जियाँ नहीं चलतीं !

NITA IN ROMANTIC MOOD


Yaadon Me Humari Aap Bhi Khoye Honge,
Khuli Aankho Se Kbhi Aap Bhi Soye Honge,
Mana Hasna Hain Adaa Gam Chhupane Ki,
Par Haste Haste Kabhi Aap Bhi Roye Honge.

Kuch Sochu To Apka Khayal Aa Jata He,
Kuch Bolu To Apka Naam Aa Jata He,
Kab Tak Chupau Dil Ki Baat,
Apki Har Ada Par Humko Pyar Aa Jata He.



NITA WITH GOOGLE



Nazare Mile to Pyar ho Jata Hai,
Palke Uthe to Izhaar Ho Jata Hai,
Na Jane Kya Kashish Hai Chahat Me,
Kei Koyi Anjaan Bhi Hamari
Zindagi Ka Haqdaar Ho Jata Hai.


NITA with MOM


Khushboo Bankar Teri Saanso Mein Sama Jayenge,
Sukun Bankar Tere Dil Mein Utar Jayenge,
Mehsus Karne Ki Koshish To Kijiye,
Dur Rahte Hue Bhi Pass Najar Aayenge.

Apne Aasman Se Meri Zameen Dekh Lo,
Tum Khwab Aaj Koyi Haseen Dekh Lo,
Agar Aazmana Hain Aitbar Ko Mere To,
Ek Juth Tum Bolo Or Mera Yakeen Dekh Lo.


Monday 9 October 2017

Ravi at the home


ये जो हल्का हल्का सुरूर है .... सब तेरी नजर का कुसूर है ... 
तूने जाम लबों से पिला दिया ... मुझे एक शराबी बना दिया ... 
तू झूमती बोतल लगती है ....
 पूरा मयखाना लगती है ... मुझे और नशा चढ़ जाता है .. जब तू नागिन सी चलती है ... 
तू पीकर झूठ बोलता है ... तुझे काला कौआ काटेगा ... रे तुझे काला कौआ काटेगा ....
अब कौआ काटे या सॉंप डसे ...तूने यार का जहर पिला दिया ... मुझे एक शराबी बना दिया 




Ravi in Lohia Park LKO


तुम मुझसे कभी रुठ कर तो देखो
त्यौहार की तरह ना मना लूँ तुझे तो कहना !!

Jaiker Ravi In Noida


बदल जाते है वो लोग वक्त
की तरह,
जिन्हें हद से ज्यादा वक़्त,
दे दिया जाए......

RAVI

Ravi with Friends


इश्क़ नहीं ...मुहब्बत नहीं ..प्यार नहीं ....🌷
मेरे जज्बातों में तुम बस एक तुम हो....🌷
लिखता हुं शायरी...अहसास तुम हो....🌷
करता है जमाना वाह वाह ... वो अंदाज तुम हो..!!🌷

NITA JAIKER

Ravi In LKO

कभी तो आस्माँ से चाँद उतरे जाम हो जाए
तुम्हारे नाम की इक ख़ूबसूरत शाम हो जाए
वो मेरा नाम सुनकर कुछ ज़रा शर्मा से जाते हैं
बहुत मुमकिन है कल इसका मुहब्बत नाम हो जाए
ज़रा सा मुस्कुरा कर हाल पूछो दिल बहल जाए
हमारा काम हो जाए तुम्हारा नाम हो जाए
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए

Tuesday 3 October 2017

NITA

NITA WITH SAPNA



इश्क न होने के सिर्फ दो ही तरीके थे..!!
या दिल ना होता या तुम न होते ....!!

ख्वाहिश चाँद की करते है सब
हमे ख्वाहीश उनकी रोशनी की है 
जो रोज आखो मे एक ख्वाब कर उतरती है..💫



Nita With Aradhna


# 👉दुनिया को 🔥# आग_लगाने की कोई😍
# जरूरत #नही ,
😉# 👫 तुम # मेरे_साथ चलो, #दुनिया तो # वैसे😆
ही # जल जायेगी...🔥


NITA RAVI (JAIKER)


दूर जाना चाहती हूँ तुमसे
बहुत दूर
जहां तेरी यादों का
तेरे वजूद का साया भी ना हो...
नहीं तड़पना चाहती हूं तेरी यादों के संग
तेरे जज्बातों के संग,
दूर जाना चाहती हूं मै तेरे अहसासों से,
जहां तेरा ख्वाब भी ना हो...
पल पल जीया है तुम्हें हर लम्हां हर सांसो में,
अब दूर कर रही हूँ जिस्म से सांसो को,
मुझे दूर जाना है जहां कोई अरमान ना हो...
बहुत टूट चुकी हूँ मै,
हां टूट चुकी हूँ मै,
तुम्हे खबर थी टूट जाऊंगी मै,
हां देखो पत्थर बन चुकी हूँ मै,
मुझे दूर जाना है तुमसे जहां मुझे तराशने वाला ना हो....


Nita Jaiker


😘 उसने #हमसे कहा कि तुम्हारे #चेहरे पर बहुत #Glow है,💘
हमने कहा ये सब 💃🏻तेरे #प्यार 💕 का ‪#Flow‬ है…😘😍😍
Jaik Ravi

Ravi with Anand







जो यक़ीन ना हो तो पुछलो,
मेरी बात की गवाही में साकी है,
मेरी इन नशीली आंखे में,
पूरा तूफान बाकी है।

HI NIYA...............................R

NIYA NEW LOOK